Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 August 2023: अक्षरा को मिला अभिनव की मौत का ठोस सबूत, कोर्ट में होगा जबरदस्त ड्रामा
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीर और रूही हर तरह से कोशिश करेंगे कि उन्हें पता चल जाए कि आखिर घर के बड़े क्या छिपा रहे हैं।
वे बड़ों से फीका खाना खाने के बारे में सवाल करेंगे। अभीर अपनी मां को छोड़कर सभी महिलाओं को सिन्दूर लगाए हुए देखेगा और अक्षरा से इस बारे में सवाल करेगा।
इस पर अक्षरा दुखी मन से भीर से झूठ बोलेगी। सुरेखा और आरोही अक्षरा को अभीर को सच बताने के लिए मनाने का फैसला करेंगी।
हालांकि अक्षरा अभीर से बातें छिपाने पर अड़ी रहेगी क्योंकि वह सच्चाई को जानने के लिए बहुत छोटा है। इस पर आरोही कहेगी कि कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, सच सामने आना जरूरी है।
अक्षरा सलाह के लिए मनीष के पास जाएगी मनीष भी आरोही के नजरिये को सपोर्ट करेगा। दूसरी ओर, अभीर और रूही को स्टडी रूम में एंट्री मिल जाएगी जहां अभिनव की फोटो रखी हुई है।
जैसे ही अभिर सवाल करता है कि उसके पिता की तस्वीर के चारों ओर माला क्यों है तो रूही अपने मृत पिता नील को याद करते हुए भावुक हो जाएगी और कमरे से बाहर भाग जाएगी।
वह अक्षरा से टकराएगी और रूही को रोता देख वह उससे पूछेगी कि क्या हुआ।
इस पर रूही सवाल करेगी कि क्या अभिनव वापस नहीं लौटेगा तभी अभीर भी अक्षरा को ढूंढेगा और उससे फोटो के बारे में पूछेगा। अक्षरा उसे सच बताएगी। लेकिन आभीर इसे मानने से इंकार कर देगा और उसे फीवर हो जाएगा।