Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 April 2024: अभिरा करेगी अरमान से प्यार का इजहार, सीरियल में अब आएगा ये मेगा ट्विस्ट...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 April 2024: अभिरा करेगी अरमान से प्यार का इजहार, सीरियल में अब आएगा ये मेगा ट्विस्ट...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 April 2024: अभिरा करेगी अरमान से प्यार का इजहार, सीरियल में अब आएगा ये मेगा ट्विस्ट...
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का शनिवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा। एक तरफ जहां अरमान को सुवर्णा ने अल्टीमेटम दे दिया कि वो अबकी बार किसी भी सूरत में अपना वादा निभाए।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 April 2024: अभिरा करेगी अरमान से प्यार का इजहार, सीरियल में अब आएगा ये मेगा ट्विस्ट...
तो वहीं दूसरी तरफ चारू किसी के साथ रिलेशनशिप में है, यह सच दादी सा के कानों तक पहुंच चुका है। एपिसोड की आखिर में अपकमिंग एपिसोड का स्पॉयलर दिया गया है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 April 2024: अभिरा करेगी अरमान से प्यार का इजहार, सीरियल में अब आएगा ये मेगा ट्विस्ट...
सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभिरा गंगौर की तैयारी के दौरान खुद से मन ही मन एक वादा करेगी। वो खुद से कहेगी कि इस फंक्शन के खत्म होने तक वो अरमान को अपने दिल की बात बता देगी।
वो अरमान को बता देगी कि वह उससे बहुत प्यार करती है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि अरमान इस सिचुएशन में कैसे रिएक्ट करेगा।
क्योंकि एक तरफ पहले ही उसके ऊपर रूही की बातों का प्रेशर था और अब सुवर्णा ने भी उस पर अभिरा से छुटकारा पाकर रूही का हो जाने का दबाव बना दिया है।
सीरियल का अपकमिंग एपिसोड जाहिर तौर पर काफी एंटरटेनिंग होने वाला है। फैन थ्योरीज की मानें तो यहां से रूही और अरमान की कहानी आगे बढ़ेगी और हर बार की तरह इस बार अरमान रूही और अभिरा में से अभिरा को नहीं चुनेगा।
बता दें कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है जब इस तरह के लव ट्राएंगल में निगेटिव साइड को जीतते दिखाया गया है।
तो अब क्या अभिरा वापस अपने घर लौट जाएगी? क्योंकि सिर्फ फैसला लेने भर से बात नहीं बनेगी। उसके नतीजों को भी भुगतना होगा।