Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 September 2023: अभिमन्यु के मन में फिर जागेगा अक्षरा का प्यार, गुंडों के जाल में फंसी मुस्कान...
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मुस्कान राखी का सुनकर ही परेशान है क्योकि उसका इकलौता भाई अभिनव इस दुनिया में नहीं रहा है तो वो किसके साथ त्योहार मनाएगी।
अक्षरा मुस्कान को समझाने की कोशिश करती है कि पूरा परिवार उसके साथ है लेकिन मुस्कान फैसला लेती है कि वो रक्षाबंधन में शामिल नहीं होगी। अगले दिन सभी लोग रक्षाबंधन मनाने के लिए तैयार होते हैं।
मुस्कान बहाना करके ऑफिस के लिए निकल गई है।मुस्कान अपना दुख बांटने के लिए नीला मां को फोन करती है और अपने दिल की बात बताती है।
नीला मां मुस्कान को समझाती है कि जाने वाले को कोई नहीं रोक सकता है लेकिन अभिनव समय से पहले चला। लेकिन अब तू अपने परिवार को मत खोना, उस पर ध्यान दो।
उधर अक्षरा को उसकी क्लाइंट का फोन आता लेकिन उससे पहले ही गुंडे अक्षरा के घर पहुंच जाते हैं और मुस्कान को अक्षरा समझ उस पर हमला बोल देते हैं लेकिन अक्षरा आकर उसे बचा लेती है।
अक्षरा बैट की सहायता से गुंडों की पिटाई करती है…।तभी अभिमन्यु भी आ जाता है और गुंडों को पीटने में अक्षरा की मदद करता है। अब मुस्कान अक्षरा को राखी बांधती है क्योंकि उसने उसे गुंडो से बचाया।
अक्षरा मुस्कान को विश्वास दिलाने की कोशिश करती है कि अभिनव नहीं है लेकिन वो हमेशा उसकी साए की तरह रक्षा करती रहेगी।
अब राखी का कार्यक्रम शुरू होता है और कायरव को अक्षरा और आरोही राखी बांधती है।
अगली खबर के लिए यहां करें क्लिक