ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि अरमान दादीसा को सुनाता है कि आपने अभीरा की जिंदगी जितनी मुश्किल बनानी थी, बना ली लेकिन अब आप जितना दर्द अभीरा को देंगी, उतना में खुद को दूंगा…ये कहकर अरमान निकल जाता है और अभीरा की मदद करता है,जो बारिश में भीग रही हैं..।