Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 July 2024: सबके सामने हाथ जोड़कर केस मांगेगी अभिरा, खतरे में पड़ी विद्या की जान...
टीवी सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है क्योंकि पोद्दार परिवार में दोबारा अभीरा की एंट्री हो चुकी है और दादासी अभीरा को नीचा दिखाने का एक मौका नहीं छोड़ रही है।
जबकि अरमान अभीरा का पूरा साथ दे रहा है और दादी से बगावत कर रहा है। वहीं रूही भी अपने परिवार के लिए खड़ी हो गई है। वो मनीष को कर्ज से बाहर निकालने में मदद कर रही हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि अरमान दादीसा को सुनाता है कि आपने अभीरा की जिंदगी जितनी मुश्किल बनानी थी, बना ली लेकिन अब आप जितना दर्द अभीरा को देंगी, उतना में खुद को दूंगा…ये कहकर अरमान निकल जाता है और अभीरा की मदद करता है,जो बारिश में भीग रही हैं..।
अरमान अभीरा को बारिश से बचाने के लिए छाता उसे दे देता है और खुद बारिश में भीगता है। अरमान एक ऑटो भी बुलाता है,जिसमें दोनों जाते हैं। अब अरमान पहले कभी ऑटो में नहीं बैठा है तो उसे बहुत दिक्कत होती है लेकिन सिर्फ अभीरा को बारिश से बचाना चाहता है….।
दूसरी तरफ माधव को बहुत खतरनाक मिशन मिला है और वो उस मिशन पर जा रहा है। विद्या को जब ये बात पता चलती है तो वो माधव को समझाने की कोशिश करती है लेकिन माधव का कहना है कि वो ये चिंता मासा को दिखाए क्योंकि उसके लिए चौखट तक पार नहीं कर पा रही है।
अब विद्या टेंशन में आ गई है। माधव जाते-जाते कह कर जाता है कि अगर वो मिशन से लौट नहीं पाया तो अभीरा का ख्याल रखना,क्योंकि मेरे बिना उसका कोई नहीं है।
दूसरी तरफ अभीरा के करियर का पहला दिन है और उसे पहला केस मिलने में परेशानी हो रही है। संजय और अरमान भी वहां मौजूद हैं। अभीरा कभी लोगों से हाथ जोड़-जोड़ केस मांगती है।
लेकिन एक्सपीरियंस न होने की वजह से उसे कोई केस नहीं देता है। अरमान के पास एक साइकिल चोरी होने का केस आता है,जिसे वो अभीरा के पास भेज देता है। अब अपना पहला केस पाकर अभीरा बहुत खुश होती है और घर पहुंच जाती है।
जहां विद्या के ऊपर झूमर गिरने वाला होता है लेकिन अपनी जान पर खेलकर अभीरा विद्या की जान बचा लेती है। लेकिन आगे वाले एपिसोड में अभीरा को पता चल जाएगा कि ये केस अरमान की वजह से मिला है तो उसका दिल टूट जाएगा।