आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, मनीष अक्षरा और अभीर की तस्वीर देख अपने आप को कमरें में बंद कर लेता है।
ऐसे में अभिरा और रुही मनीष से परेशानी जानने की कोशिश करती है लेकिन वह काम की टेंशन बताकर बात टाल देता है।
मन ही मन मनीष सच ना बताने का फैसला करता है लेकिन तब तक जब अभीर का गुस्सा शांत हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ चारु और कियारा अभीर को बेहोशी की हालत में अपने कमरें में ले आएंगी।
घर में अभिरा अक्षरा का भजन गाती है जिसे सुन अभीर को होश आ जाता है। अरमान नर्स को घर से बाहर निकाल देता है।
अभीर और चारु का झगड़ा हो जाता है लेकिन अब जल्द ही कियारा संग तीनों का लव ट्राइएंगल शुरू होने वाला है। इसी बीच अभिरा अस्पताल फोन कर दक्ष के बारें में पूछती है
रिपोर्ट में मां-बाप का नाम रोहित और रुही लिखा हुआ हुआ है। घर में अरमान अभीर को देख लेता है और उससे धक्के मारकर बाहर निकाल देता है।
गुस्से में अभीर अरमान की गाड़ी पर गमला फेंक शीशा तोड़ देता है। अभीर का गुस्सा देख अभिरा उसे तोड़-फोड़ करने से मना करती है यह पूरा तमाशा पोद्दार खानदान देखता है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, दादी सा अभीर को दक्ष का मामा कहकर बुलाती है। पूजा के बाद अभीर को बच्चे को उसकी मां के हाथ में सौंपने को बोलते हैं।
तभी अभीर अभिरा के बजाए रुही की गॉड में दक्ष को देता है जिसे देख सभी शॉक रह जाते हैं। अभीर अरमान को सच बताने के लिए कहता है की कैसे अभिरा का बच्चा जन्म लेते ही मर गया था।