आज का एपिसोड शुरू होता है अरमान से, जब उसे युवराज का कॉल आता है जहां वो उसे बताता है अपने कारनामों के बारे में कि उसने अभीरा और अक्षरा को किडनैप कर लिया है और अब वो अभीरा से शादी करेगा।
ये सुनते ही अरमान अपने भाई रोहित की शादी को छोड़कर फ़ौरन मसूरी अभीरा और अक्षरा को बचाने के लिए निकल पड़ता है।
इधर अरमान के जाने से पोद्दार परिवार इस सोच में पड़ जाता है कि आखिर परिवार और भाई की शादी से जरुरी क्या काम आ गया ! जिसपर माधव सबसे कहता है कि कभी-कभी फर्ज परिवार से बड़े हो जाते हैं।
आगे आप देखेंगे कि युवराज अभीरा के सामने उसकी मां को मारने की धमकी देता है, जिससे अभीरा डर जाती है और शादी के लिए मान जाती है।
अक्षरा उसे रोकने की बहुत कोशिस करती है लेकिन अपनी मां को युवराज के गुंडों से घिरा देख मजबूर अभीरा अपनी मां की भी नहीं सुनती और शादी के मंडप में बैठ जाती है। इतने में अरमान की एंट्री हो जाती है।
आज आप देखेंगे कि अपने पागलपन में युवराज अरमान पर गोली चला देगा लेकिन बीच में अक्षरा आ जाएगी और गोली अक्षरा को लग जाएगी।
सीरियल के अगले एपिसोड में अक्षरा की मौत हो जाएगी। लेकिन मरने से पहले वो अरमान से कहेगी कि युवराज से बचाने के लिए वो अभीरा से शादी कर ले।
यही उसकी आखिरी इच्छा है और ऐसे अरमान अभीरा से शादी कर लेगा। उधर रूही भी रोहित के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगी।