सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखने को मिलेगा की चारु को देखने लड़के वाले आते हैं।

ऐसे में मेहमानों के सामने विद्या यह दिखाती है की वो ही पोद्दार खानदान को संभालती है ना की दादी सा।
विद्या दादी सा के साथ बेहद ही गलत तरीके से पेश आती है जिसे देख अभिरा मन ही मन गुस्सा होने लगती है।
जैसे ही रुही मेहमानों को नाश्ता परोसने के लिए उठती है अभिरा उसे रोक देती है। यह देख रुही उसे ताना मारती है।
कि यह मत जताओ की तुम्हें मेरी फिक्र है क्यूंकी लोगों को यह सच लग जाएगा।
राजन शाही स्टारर सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि अरमान को पता चल जाएगा कि अभिरा ने कोर्ट में फोन कर केस की तारीख अगले हफ्ते कराई है
ताकि वो दुबई ना जा पाए। वहीं दूसरी तरफ चारु नीरज से शादी करने के लिए हां कर देती है लेकिन फिर विद्या एक बार दादी सा की बात काट देती है।
मेहमानों के जाने के बाद माधव विद्या को दादी सा के साथ गंदा व्यवहार करने के लिए खरी खोटी सुनाता है।
NEXT
Explore