आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, आर के अपने चुलबुले अवतार से अभीर की बतमीजी का मुंह तोड़ जवाब देता है।
यह सब देख अभिरा और सभी घरवाले आर के चिड़ जाते हैं। इस दौरान आरके ऑफर देता है कि वो अभिरा और अरमान का डिवोर्स केस लड़ सकता है।
सस्पेंड होने के बाद अभिरा अब आर के अंडर इंटर्नशिप करेगी। वहीं दूसरी तरफ कावेरी अभिरा का सारा समान गोएनका निवास भेज देती है।
जिसे देख अरमान काफी उदास हो जाएगा। बतमीजी करने के चलते अभीर चारु से माफी मांगता है। बातों-बातों में अभीर चारु को एक अच्छा इंसान बताता है।
जिसे वो पसंद करता है। इस दौरान अभीर साफ-साफ शब्दों में चारु से दिल की बात कहकर उसे प्रपोज करता है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, दोनों एक दूजे के बहुत करीब तक आ जाते हैं हालांकि चारु अभीर को उसके प्रपोजल का जवाब नहीं देती।
अगले दिन अभिरा और अरमान के तलाक की कोर्ट हियरिंग होती है। अभिरा की तरफ से चारु और अरमान की तरफ से संजय केस लड़ते हैं। अभिरा अरमान संग एक रोमांटिक सपना देखती है।
दोनों तलाक के इस सफर का पहला पढ़ाव देख मन ही मन टूट गए हैं। पोद्दार हाउस में कावेरी और विद्या इस रिश्ते के टूटने से काफी खुश हैं।
शो के प्री कैप में देखने को मिला कि चाची सा अभिरा से कहती है कि उसकी आंखों में अब भी अरमान के लिए प्यार है। अपने आँसू पोंछ इस रिश्ते को हमेशा-हमेशा खत्म करने का फैसला सुनाती है।
Explore