दादी सा की होगी मौत! आइए देखते है आखिर एपिसोड में ऐसा क्या हुआ

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा और अरमान को विद्या और माधव से पता चलता है कि सगाई की रिंग नकली है.
सगाई का फंक्शन खत्म होते ही कावेरी भी अभिरा अरमान से असली रिंग के बारे में पूछ लेती है.
यही कावेरी पोद्दार को भी पर चल जाता है कि रिंग नकली है और तभी विद्या सबके सामने खुलासा कर देती है.
रिंग कृष ने चुराई है और फिर बहसबाजी शुरू हो जाती है और इसी दौरान कावेरी पोद्दार की तबियत खराब हो जाती हैं.
कावेरी को माइनर हार्ट अटैक आता है, जिसके बाद अभिरा सबको खूब सुनाती है. इसके बाद माधव एक चाल चलता है और पुलिस को घर बुला लेता है.
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि पुलिस उस शख्स को लेकर आती है जिसने रिंग ज्वैलर को बेची थी.
हालांकि को शख्स कृष को पहचानने से इनकार कर देता है और इसी वजह से कृष बच जाता है.
इसके बाद अरमान कृष से माफी मांगता है और फिर घर के सभी लोग कावेरी को पोद्दार हाउस लेकर आते हैं.
कावेरी घर आते ही अरमान से एक जरूरी बात करती है. वह घरवालों को साथ आने और बंटवारे पर ताने भी देती है.
कावेरी पोद्दार खराब तबियत में भी अबीर और कियारा की शादी टालने नहीं देती और अरमान को शादी की तैयारी करने का आदेश देती है.
शादी के बहाने ही घर के लोग साथ रहे. कावेरी अपने आखिरी दिनों में सबको साथ देखना चाहती है और यही वादा अभिरा से भी लेती है.