Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18 January 2025: अरमान-विद्या पर गुस्से से बौखलाई मनीषा, सुनाएगी जमकर खरी खोटी...
आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा पर घूसखोरी का इल्जाम लगते ही खबर मीडिया में फैल जाती है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18 January 2025: अरमान-विद्या पर गुस्से से बौखलाई मनीषा, सुनाएगी जमकर खरी खोटी...
टीवी पर अभिरा का अपमान देख जहां पोद्दार परिवार खुश होता है लेकिन रुही दक्ष को लेकर वहां से चली जाती है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18 January 2025: अरमान-विद्या पर गुस्से से बौखलाई मनीषा, सुनाएगी जमकर खरी खोटी...
बेईजज़्ती होने के बाद अभिरा पूरे तरीके से टूट जाती है और बीच सड़क पर चल बिजली वाले तार से चिपकने वाली होती है। लेकिन तभी एक अनजान शख्स आकार अभिरा की जान बचा लेगा।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18 January 2025: अरमान-विद्या पर गुस्से से बौखलाई मनीषा, सुनाएगी जमकर खरी खोटी...
गुस्से में बौखलाई मनीषा विद्या को अभिरा के साथ ऐसा करने के लिए खरी खोटी सुनाती है। वो समझाते हुए कहते कि विद्या के कारण ही तो अभीर व्हीलचेयर पर आ गया है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, गोएनका हाउस में सभी अभिरा को तलाश रहे है कि तभी रुही और चारु वहां पहुँच जाते हैं। गुस्से में चूर अभीर चारु पर बरस जाता है क्यूंकी उसके भाई ने अभिरा की इज्जत को तार-तार किया।
दोनों बहनों का स्टैंड लेते हुए अभीर चारु और पोद्दार परिवार को गैंग का टैग देता है। वहीं दूसरी तरफ जान बचाने वाले शख्स को वॉलेट वापिस देने के लिए अभिरा उसका पीछा करती है।
इस दौरान अभिरा उससे इंप्रेस हो जाती है कि वो कैसे महिला की सेफ़्टी के लिए गुंडे को मजा चखाता है।
आने वाले अपकमिंग एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि, आरके अभिरा को अपने साथ इंटर्नशिप करने का मौका देता।
पेशे से आर्के वकील है ऐसे में अभिरा का लाइसेंस रद्द में भी वो उसे अपने साथ काम करने का ऑफर देखा। आगे चलकर अभिरा और आरके की दोस्ती से अरमान जलने लगेगा।
Explore