इस शख्स देख अभिरा-अरमान के उड़े होश, देखिए

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा अपने भाई की सगाई में झूम झूमकर डांस करती है. उसके साथ मायरा और अरमान भी खूब डांस करते हैं.
अभिरा सबको रोक देती है. इसके बाद मायरा सबको पान खाने के लिए देती है तो अभिरा और अरमान का साइड में रोमांस शुरू हो जाता है.
दूसरी तरफ कृष सगाई में नहीं पहुंच पाता. वह सट्टे में जुड़े लोगों को एक करोड़ देने में लगा होता है, जो उसने अंगूठी बेचकर इकट्ठे किए हैं.
इसके बाद शो में सुरेखा की एंट्री होती है. अबीर सुरेखा को लेकर आता है, जिन्हें देख सब खुश हो जाता है.
इसके बाद अभिरा का एक बार कियारा और अबीर के लिए डांस परफॉर्मेंस देती है. इसके बाद सगाई की रस्म शुरू होती है.
इस मौके पर विद्या अंगूठी का थाल लेने जाती है जहां वह कृष की कार पहचान जाती है, जो उसने ज्वैलरी शॉप के बाहर देखी थी. ये बात वह किसी को बताती नहीं है.
शो में दिखाया जाएगा कि कृष सगाई में पहुंच जाता है और फिर उसकी तान्या से थोड़ी सी बहस हो जाती है.
इसके बाद सगाई की बात शुरू होती है तो पहले अबीर अपनी होने वाली सास मनीषा से बात करता है और उसे घुटनों के बल बैठकर मनाता है.
वह उसके लिए अलग से रिंग लेकर आता है. अबीर की बातें सुनकर सब लोग इमोशनल हो जाते हैं और आखिर में मनीषा भी मान जाती है.
इसके बाद अबीर कियारा की सगाई होती है, लेकिन यहां पर एक ट्विस्ट आता है. अभिरा पहचान जाती है कि सगाई की अंगूठी बदली गई है.