अभीर को होश आ गया है और जागते ही वो शादी की जिद करने लगा है। अक्षरा उसे समझाती है कि शादी जब होनी होगी तब हो जाएगी लेकिन अभी आराम कर लेकिन अभीर किसी की नहीं सुन कर रहा है।
वो अपनी विश पूरी करने के लिए मंदिर जाने की जिद करता है। अक्षरा उसे जबरदस्ती कमरे में बंद कर देती है। इसी बीच अभिमन्यु भी अक्षरा के पास पहुंच जाता है और उसके सामने शादी की बात करता है लेकिन उसका कहना है कि वो मंजरी को नाराज करके शादी नहीं करेगी, लेकिन अभिमन्यु का कहना है कि मंजरी की जिद गलत हैं।
अब मंजरी को बुरा लग रहा है कि अक्षरा के लिए उसका बेटा उसे छोड़कर चला गया। वो अभिमन्यु को फोन कर वापस आने के लिए कहती है लेकिन अभिमन्यु मंजरी के सामने शर्त रखता है कि जब वो अपनी जिद छोड़कर शादी के लिए तैयार होगी, तभी वो वापस घर आएगा।
अब अक्षरा कंफ्यूज है कि क्या करना है लेकिन घरवालों का कहना है कि शादी कर लेनी चाहिए क्योंकि यहां मंजरी गलत है। मंजरी को समझना चाहिए कि जब दोनों बच्चे तैयार हैं तो शादी कर लेनी चाहिए।
जिसके बाद अक्षरा सबके सामने शादी के लिए हां करती हैं। अभिमन्यु को यकीन नहीं होता कि अक्षरा तैयार है, क्योंकि मंजरी अभी मानी नहीं है।
बिना मां के आशीर्वाद के शादी कैसे होगी और ये मंजरी के लिए झटके के जैसा होगा।
आने वाले एपिसोड में मंजरी अक्षरा से अभिमन्यु को वापस देने की बात कहेगी और अक्षरा को गलती से धक्का दे देगी। अब देखना होगा कि अक्षरा का बच्चा बचता है या नहीं।