अभिरा-वाणी उतारे मौत के घाट, शो में आएंगे ये बैक टू बैक ट्विस्ट

Photo: JioHotstar
टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि मेहर का सच धीरे धीरे सबके सामने आने वाला है और इसी बीच मेहर अब अभिरा और वानी को दुश्मन मान लेगी.
Photo: JioHotstar
मेहर अपने पिता के सामने ये कसम खाएगी कि अगर वो जेल जाएगी तो अभिरा और वानी की लाश पर होकर जाएगी. यानी वह अभिरा और वानी पर हमला कर देगी.
Photo: JioHotstar
शो में दिखाया जाएगा कि अरमान को सारा सच पता चल जाएगा और अरमान सच बर्दाश्त नहीं कर पाएगा. ऐसे में वह खुद की जान खतरे में डाल देगा.
Photo: JioHotstar
अरमान खुद को बाथरूम में बंद कर देगा और बाथटब में पानी भरकर उसमें लेट जाएगा. इस मौके पर उसकी जान खतरे में पड़ जाएगी.
Photo: JioHotstar
मायरा के मन में बैठ जाएगा कि वानी की वजह से ही उसके मां बाप के बीच झगड़ा हो रहा है और इसी वजह से वह वानी को घर से बाहर करने के लिए कह देगी.
Photo: JioHotstar
शो में मेहर मित्तल के खिलाफ अपनी बात कहेगा. वह मेहर मित्तल के केस को फिर से शुरू करने का फैसला मिस्टर मित्तल को बताएगा.
Photo: JioHotstar
अरमान मेहर को सीधा कोर्ट में घसीट लेगा. वह इस बात की तह तक पहुंचेगा कि मेहर ने सच में वानी के पापा का खून किया है या नहीं.
Photo: JioHotstar
ड्रामे के बीच मकर संक्रांति के जश्न में डूबेंगे. इस दौरान पोद्दार परिवार के लोगों के बीच पतंगबाजी का कंपटीशन होगा, जिसमें संजय फूफा सा हार जाएंगे.
Photo: JioHotstar
टीवी सीरियल में अरमान और अभिरा मिलकर मेहर के खिलाफ खड़े होंगे. ऐसे में मेहर का जेल जाना तय माना जा रहा है. दावा है कि मेहर जेल पहुंच जाएगी.
Photo: JioHotstar