आज टीवी सीरियल में, कावेरी से होती है जो गोएनका से रूप के घर का पत्ता मांगती है। मनीष को कावेरी पर शक होता है। वहीं अभिरा माधव और विद्या के कमरे की तलाशी लेती है
जिससे उसको अरमान की असली मां की तस्वीर मिल सके। इस दौरान उसकी टक्कर अभिरा से होती है और दोनों बेड पर गिर जाते हैं। अरमान अभिरा से बिना कुछ बोले वहाँ से चला जाएगा।
कावेरी आरके घर पहुंच जाएगी जहां रूप नंगे होकर डांस कर रहा होगा। रूप को शक होता है कि कावेरी शादी का कार्ड देने नहीं बल्कि उसका इरादा कुछ और है।
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे, कावेरी रूप और शिवानी की तस्वीर देखती है। शिवानी रूप को शहर से बाहर चलने के लिए कहेगी लेकिन वो उसको समझा बुझाकर बात टाल देगा।
अभिरा को माधव और शिवानी की तस्वीर मिलती है जिसमें चेहरा बलर होता है। अरमान विद्या को अपने और अभिरा के तलाक का जिम्मेदार मानता है।
अभिरा के खातिर अरमान विद्या को खरी खोटी सुनाता है। अरमान ये एक्सेप्ट कर लेगा कि अभिरा को आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए।
सीरियल में देखने को मिलेगा कि, वैलेंटाइन डे वाले दिन अभिरा और अरमान एक दूजे को याद करते हैं।
दोनों की टक्कर एक ही दुकान में होती है। हालांकि बता दें कि जल्द ही अभिरा अरमान को बताएगी कि उसकी मां जिंदा है और कोई नहीं बल्कि शिवानी है।
अरमान अपनी मां को गले लगाकर पोद्दार हाउस लाकर विद्या के आगे खड़ा कर देगा।