Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 16 November 2023: अक्षरा को धोखा देगा युवराज के पिता, मदद की आड़ में करेगा ये घिनौना काम
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पोद्दार परिवार में माधव की एंट्री होती है जोकि दादीसा का बड़ा बेटा और अरमान का पिता है। माधव एक पुलिसवाला है जो उसूलों पर चलने वाला इंसान है और रिश्वत से दूर रहता है।
सूरज माधव के लिए तोहफा लेकर आता है लेकिन माधव तोहफा लेने से मना कर देता है क्योंकि जिन गुनहगारों को माधव गिरफ्तार करता है, सूरज उन्हीं का केस लेकर उन्हें रिहा कराता है।
बेटे और दामाद के बीच दादीसा भी दामाद को ज्यादा तवज्जो देती है। दूसरी तरफ अक्षरा युवराज के पिता से मिलने के लिए पहुंच जाती है और सारा किस्सा बताती है।
युवराज का पिता गजराज भरोसा दिलाया है कि वो अपने बेटे को सुधार देगा लेकिन यहां तो कुछ उल्टा होने वाला है क्योंकि गजराज तो युवराज को समझाने की बजाय उसे बढ़ावा देता है। वो कहता है कि चुनावों तक रुक जा, उसके बाद जो करना है, वो करते रहना।
दूसरी तरफ पोद्दार परिवार में रोहित भी आ गया है, जो अरमान का छोटा भाई है। रोहित दादी सा का फेवरेट पोता है और वो उस पर जमकर प्यार लुटाती है।
इतना प्यार अरमान को भी नहीं मिलता है, जबकि वो एक अच्छा वकील है, जबकि रोहित तो अभी पढ़ाई कर रहा है और उसका ध्यान पढ़ाई में भी नहीं है। दूसरी तरफ रूही स्वर्णा से अपनी फीलिंग्स की बात करती है।
वो बताती है कि वो अरमान को पसंद करने लगी है। स्वर्णा रूही को समझाती है कि दो दिन की मुलाकात में इतना दिल लगाना सही नहीं है लेकिन रूही फिलहाल कुछ समझने की हालत में नहीं है। उसे सिर्फ और सिर्फ अरमान दिख रहा है।
आने वाले एपिसोड में युवराज अभीरा के साथ बदसलूकी करेगा।