इसके बाद अरमान अभीरा से कहता है कि उसकी हंसी-ख़ुशी, सुबह की कॉफी, सुख, चैन, उसकी पूरी जिंदगी सब अभीरा है और वो अभीरा को I Love You बोलकर गले से लगा लेता है। इतना सब सुनकर अभीरा भी इमोशनल हो जाती है। लेकिन ऐन वक़्त पर उसे माधव की बातें याद आ जाती है और वो अरमान को खुद से दूर कर देती है।