हिल जाएगी अभिरा की दुनिया, आत्महत्या करेगा अरमान...
हिंदी विटी सीरियल में आप देखेंगे कि अरमान और अभिरा कमरे में वानी को लेकर बात करते हैं. तब अरमान उसे झूठ बोलने पर काफी कुछ सुनाता है और तब गुस्से में आकर अभिरा वानी का सच बता देती है.
अरमान को बताती है कि वानी के पिता रजत ने मेहर के साथ जबरदस्ती नहीं की थी और ये सच जानकर अरमान हैरान रह जाता है और वहीं पर गिर जाता है.
अभिरा अरमान को संभालने की कोशिश करती है और बताती है कि कैसे मित्तल के झूठ के जाल में वह बुरी तरह फंस गया है.
इस मौके पर दादी सा कमरे में आती है और अरमान को सही बताकर अभिरा से बहस करती है, लेकिन अभिरा उनके भी हर सवाल का जवाब देती है.
शो में आगे पूरा पोद्दार परिवार अरमान को संभालने की कोशिश करता है. दूसरी तरफ मेहर अपने पिता के हाथ में पट्टी बांध देता है.
वही मेहर अपने पिता को बोलती है कि अगर वह जेल गई तो अभिरा और वानी को मारकर जेल जाएगी.
इस पूरे ड्रामे के बीच अरमान खुद को बाथरूम में बंध कर लेता है. वहां पर अभिरा उससे बात करने जाती है लेकिन वह किसी से बात नहीं करता.
इतना ही नहीं, वह खुद को शांत करने के लिए बाथटब के अंदर पानी भरकर लेट जाता है. वहीं, अभिरा सब कुछ बिखरा हुआ देखकर ज्यादा परेशान हो जाती है.