सीरियल में, चारु अभीर को बताती है कि उसे कियारा के लिए बुरा लग रहा है।
वहीं शांति भवन आश्रम के बाहर अभिरा और रूप ब्लैकमेलर को पकड़ उससे सच निकलवाते है।
इस दौरान कावेरी को मालूम होता है कि शिवानी को रूप कुमार आश्रम से कई सालों पहले ले गया है।
पैसों का लालच देकर ब्लैकमेलर उन्हे बताता है कि अरमान की असली मां जिंदा है।
ये सच कावेरी को कई सालों से पता है लेकिन उन्होंने इसे परिवार छुपाया। दोनों झटपट अरमान के ऑफिस पहुँच जाते हैं।
आगे देखेगे कि, अभिरा और रूप से ना मिल पाए अरमान ऑफिस से नौ दो गयराह हो जाएगा।
अभिरा दौड़ी-दौड़ी पोद्दार हाउस पहुँच जाती है ऐसे में उसका सामना विद्या से होता है जो उसे मिलने नहीं देती।
सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि ब्लैकमेलर अरमान की असली मां की तस्वीर पोद्दार हाउस भेज देगा।
ऐसे में कावेरी उसे जला देगी जिसे अभिरा देख लेगी। अभिरा अब जल्द ही अरमान और शिवानी को एक करने वाली है।
Explore