टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभीर की शादी में मनीष गोयनका नहीं आ पाएंगे और इसी वजह से अब अभिरा अपने भाई की शादी में लड़के वालों की तरफ से आएगी.
वही दूसरी तरफ कृष वह 6 करोड़ का सट्टा खेलेगा और ये पैसे हार जाएगा. अब पैसे वसूलने वाले लोग पोद्दार हाउस तक पहुंच जाएंगे. इस दौरान अभिरा कृष को देख लेगी.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि गोयनका हाउस में कियारा और अभीर की शादी की डेट निकल जाएगी. दो दिन बाद दोनों की शादी तय होगी.
शो में दिखाया जाएगा कि कियारा को दादी सा बड़ा तोहफा देने वाली है. दादी सा कियारा को सगाई के लिए अपनी पुश्तैनी अंगूठी देने वाली है. ये अंगूठी करोड़ों की होगी.
इस अंगूठी पर कृष की गंदी नजर होगी. इन सबके बीच अभिरा और अरमान अपने जोन में चले जाएंगे.
शादी की तैयारियों की बीच अभिरा और अरमान का रोमांस चालू होगा. दोनों ही एक दूसरे की आंखों में खो जाएंगे, लेकिन बीच में मायरा आ जाती है.
शो में पैसों के लालच में कृष घटिया हरकत करेगा. वह अभिरा के कमरे में जाकर वो अंगूठी चुरा लेगा.
जो दादी सा ने कियारा को दी है. इस अंगूठी को बेचकर वो अपना सारा कर्जा चुकाने का प्लान बनाता है.
शो में माधव को पता चल जाएगा कि अंगूठी चोरी हो गई है और चोर सिर्फ करोड़ों की कीमत वाली अंगूठी लेकर गया है. ऐसे में माधव अब चोर का पता लगाने में लग जाएगा.