Yeh Rishta kya kehlata hai 15 July spoiler: प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) अपनी मजेदार कहानी की वजह से दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है।
टीआरपी में शो छप्परफाड़ परफॉर्म कर रही है। शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कहानी में हर रोज नए मोड़ लेकर आ रहे हैं।
सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि मंजरी अबीर की किताबों पर अबीर शर्मा पढ़ लेती है, जिसे देख वो आग बबूला हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ अक्षरा मंजरी को उसकी बातों का मुंह तोड़ जवाब देती है।
सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा की मंजरी अक्षरा पर चिलाकर बोलती है कि बिना खबर किए तुम रोज-रोज क्यों चली आती हो, कोर्ट ने कहा है ना तुम अबीर से हफ्ते में दो बार मिल सकती हो।
इसी के साथ आरोही भी कहती है की तू यहां क्यों आई तुझे पता है इन स बातों को कोई नहीं समझेगा। जिसके जवाब में अक्षरा कहती है की वो अबीर को उसके जूते देने आई ही क्यूंकि उसे नये जूट चुब्ते है और मैं उसे दर्द में नहीं देख सकती हूं।
जिसके जवाब में मंजरी कहेगी की शुरुआत में हर नई चीज दर्द देती है, लेकिन कुछ टाइम दो तो सब ठीक हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ मुस्कान को सुरेख गैस ऑन छोड़ने के लिए खरी खोटी सुना रही होगी।
सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है की अक्षरा अबीर का समान लेकर पहुंचती है, जहां मंजरी गुस्से में कह रही होती है की अबीर को मानना पड़ेगा की उसके पापा अभिनव नहीं अभिमन्यु है।
अक्षरा को देख मंजरी उसे कहती है की अगर तुम बार-बार आओगी को अबीर अपनी पपुरानी जिंदगी नहीं भुला पाएगा।
वहीं दूसरी तरफ अक्षरा अभिमन्यु से कहती है कि मुझे डर है की अबीर तुम्हारे जैसा न बन जाए। जिसे सुन अभिमन्यु को सदमा लग जाता है।