अरमान के सामने आएगा सच, असली कातिल का हुआ पर्दाफाश

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि वानी को कमरे में अकेले डर लगता है तभी वहां पर कृष आकर चुपके से एक स्पिच बोर्ड की तार काट देता है और वानी डर से नीचे आ जाती है.
आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा पार्टी में मैजिक शो शुरू कर देती है. अभिरा हाथ की सफाई दिखाती है और मायरा को खुश करती है.
इस दौरान वानी भी वहीं आ जाती है और मेहर वानी को देख लेती है, लेकिन अपने पापा के कहने पर मेहर मान लेती है कि उसे गलतफहमी हुई है.
अभिरा के मैजिक शो में एक डब्बे की एंट्री होती है, जिसमें कृष पहले ही अपनी चाल से वानी को बैठा देता है और जैसे ही मैजिक शो में डब्बा खुलता है तो वानी उसमें से निकलती है.
ये देखकर अभिरा के साथ साथ विद्या भी हैरान रह जाती है और मेहर का खून खौल जाता है. इसके बाद मिस्टर मित्तल सीधा अरमान से सवाल करता है कि उसने कैसे दुश्मन से हाथ मिला लिया.
विद्या बातों को संभालने की कोशिश करती है लेकिन मिस्टर मित्तल शांत नहीं रहते. इसके बाद मेहर खुलासा करती है कि वानी उसी रजत की बेटी है, जिसकी मौत हुई है. ये सुनकर अरमान हैरान रह जाता है.
अरमान अभिरा से सवाल करता है तो अभिरा कुछ बोल नहीं पाती. इसके बाद अभिरा अरमान को सब सच बताने का फैसला लेती है.
लेकिन मिस्टर मित्तल इस मौके पर भी आग में घी डालता है और फिर वह अरमान को सुनाकर चला जाता है.
इस मौके पर मेहर वानी पर हमला करने वाली होती है, लेकिन मिस्टर मित्तल अपनी बेटी को रोक लेता है.