सीरियल में आप देखेंगे कि अबीर और कियारा की शादी की तैयारी की चर्चा होगी. दादा सी को अबीर पर भरोसा हो जाएगा, लेकिन मनीषा अभी तक इस शादी के लिए राजी नहीं होगी.
कृष शादी की तैयारियों के बीच अपने पापा संजय बंसल को बंटवारे के लिए टोकता रहेगा.
अबीर और कियारा की शादी की वजह से अरमान और अभिरा दूर होंगे लेकिन इस बार ये दुरियां लड़ाई की वजह से नहीं आएंगी.
कृष को एक गैंग को 70 लाख रुपये चुकाने होंगे और अब कृष घर के बंटवारे के पैसों को वहां इस्तेमाल करने का प्लान बनाएगा.
शो से मनीष गोनयका और रूही काफी समय से गायब है. अब मनीष और रूही की वापसी होगी. अबीर और कियारा की शादी के लिए दोनों इंडिया आएंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूही और मनीष को ये पसंद नहीं आएगा कि अबीर कियारा से शादी कर रहा है और इस वजह से अब शादी में ढेर सारा तमाशा होगा.
सीरियल में रूही और अभिरा की फिर टक्कर होगी. अभिरा की वजह से ही अबीर और कियारा की शादी हो रही है लेकिन रूही इसके खिलाफ होगी.
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा किसी भी तरह अबीर और कियारा की शादी करवाने में लग जाएगी. वह रूही को मनाती हुई नजर आएगी.