आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा के बड़बोलेपन की वजह से रस्म में हंगामा होता है और मजबूरन अरमान को भी अभीरा का साथ देना पड़ता है। शादी की रस्म में पत्नी को पति का जूठा खाना है।
रूही तो खा लेती है लेकिन अभीरा अरमान का झूठा खाने से इनकार कर देती है। वो कहती है कि झूठा खाने से इंफेक्शन बढ़ता है प्यार नहीं और मैं अपनी मां के अलावा किसी का झूठा नहीं खाती हूं।
दादीसा कहती है कि ये रस्म है और सालों पुरानी है लेकिन अभीरा इस रस्म को बदलने के लिए कहती है।
अरमान भी अभीरा का साथ देता है और सभी को लगता है कि अभीरा के लिए अरमान दादीसा के खिलाफ जा रहा है।
अब अभीरा को बुरा लग रहा है कि कहीं उसने ज्यादा हो नहीं बोल दिया।
अब वो खुद को शांत करने के लिए खाना खाने लगती हैं, तभी अरमान की दोनों बहनें आती है और अभीरा का हौसला बढ़ाती है और कहती है कि जो कहा वो अच्छा कहा। जिसके बाद अरमान की बहन की ड्रेस फंस जाती है तो अभीरा अपनी साड़ी की पिन उसे लगा देती है।
अब आखिरी रस्म यानी डांस होता है और रूही और अभीरा मिलकर डांस करते हैं। अभीरा को सामने अक्षरा दिखती है और वो बहुत अच्छा डांस करती है लेकिन पिन न होने की वजह से अभीरा का साड़ी खुल जाती है और सभी लोगों के सामने तमाशा हो जाता है।
अरमान मौके पर अभीरा को बचा लेता है लेकिन दादीसा अभीरा पर फूट पड़ती है कि मां ने साड़ी पहनना तो क्या तमीज भी नहीं सीखाई है। वो कहती है कि मुंह दिखाई करने चले थे लेकिन अब तो पूरे जग में मुंह दिखाने के लायक नहीं रहे।
आने वाले एपिसोड में अभीरा अरमान का ध्यान रखेगी और ये बात रूही को पसंद नहीं आएगी।