Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 14 September 2023: अक्षरा-अभिमन्यु के रिश्ते की बात करेगा परिवार, क्या शादी से इनकार करेंगे दोनों...
आज आप देखेंगे कि अक्षरा और अभिमन्यु एक दूसरे के आमने-सामने आने से बच रहे हैं लेकिन अभीर स्कूल के प्रोजेक्ट के सिलसिले में दोनों को बात करने के लिए कहता है।
अभीर को लगता है कि दोनों के बीच कुछ तो हुआ है। वो कहता है कि अगर आप लोगों के बीच झगड़ा हुआ है तो पहले उसको सुलझा लो…वरना स्कूल प्रोजेक्ट खराब हो जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ अक्षरा और अभिमन्यु को गले लगते देखने के बाद मनीष और मिमी परिवारवालों से दोनों के बारे में बात करते है लेकिन स्वर्णा को ये सब गलत लगता है और वो बात करने से मना कर देती है।
वहीं अक्षरा और अभिमन्यु की मुलाकात स्कूल में होती है, जहां दोनों एक दूसरे से माफी मांगते है और कहते हैं कि हम सिर्फ दोस्त हैं और दोस्ती में ये सब चलता है लेकिन अभिमन्यु के मन में दोस्ती से ज्यादा कुछ है, इसलिए वो अपनी भावनाओं पर संयम नहीं रख पाता है।
दूसरी तरफ मनीष और मिमी मंजरी के यहां अक्षरा और अभिमन्यु के रिश्ते की बात करने के लिए पहुंच जाते हैं।
अक्षरा ये बात सुनकर गुस्सा करती है और शादी के लिए इनकार करती है। मनीष उससे शादी न करने का कारण पूछता है तो अक्षरा बताती है कि वो आज भी अभिनव की पत्नी है और उनकी जगह किसी को नहीं देगी।
हालांकि मिमी और मनीष इस बात पर पड़े हैं कि दोनों की शादी कर देनी चाहिए। महिमा कहती है कि अगर ऐसा होता है तो रूही और आरोही का क्या होगा।
मंजरी भी यही चाहती है कि दोनों बच्चे एक हो जाए। हालांकि मंजरी दोनों पर किसी तरह का दबाव नहीं डालती है। अक्षरा ने ठान लिया है कि वो किसी को भी अपनी जिंदगी में जगह नहीं देगी।