हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में गुरुवार 14 नवंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है.

आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा अपने बच्चे को लेकर घर पहुंच जाएगी.
यहां पर अभिरा का भव्य स्वागत होगा. घर आते ही अभिरा अपने बच्चे के साथ पूजा करवाएगी.
इस दौरान विद्या अभिरा पर प्यार लुटाने वाली है. अरमान भी अपना गम जमाने से छिपाता घूमेगा.
शो में आप आगे देखेंगे कि, अचानक ही अरमान अपने परिवार के लोगों पर भड़क जाएगा.
अरमान को भड़कते देखकर अभिरा चौंक जाएगी. अभिरा पूछेगी कि अरमान उससे क्या छिपा रहा है.
इसी बीच रूही को होश आ जाएगा. होश में आते ही रूही अभिरा से अपना बच्चा छीनने की कोशिश करेगी.
इस दौरान अभिरा रूही पर भड़क जाएगी. रूही अभिरा पर आरोप लगाएगी इतना ही नहीं रूही विद्या को भी जलील करने वाली है.
वहीं कावेरी विद्या से दादी होने के सारे अधिकार छीन लेगी.
Explore