टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, अभिरा और अरमान घर के बाहर बैठकर सोशल मीडिया पर वरुण को तलाश करने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता.
संजय घरवालों को एक कपल पार्टी के बारे में बताता है लेकिन वह चाहता है कि अभिरा और अरमान उस पार्टी में ना जाए.
विद्या और घरवालों के इस फैसले की वजह से अरमान काफी चिढ़ जाता है और घरवालों से बहस कर बैठता है.
अभिरा उसे शांत करवाती है और पार्टी में चलने का आइडिया देती है. इस दौरान वह पार्टी में वरुण को पकड़ने की प्लानिंग करती है.
शो में आगे, पार्टी में अरमान और अभिरा ग्रैंड एंट्री मारते हैं और उन्हें देखकर पूरा परिवार हैरान रह जाता है.
पार्टी में आकर अभिरा और अरमान परिवार के लोगों को बताते हैं कि यहां पर वरुण आने वाला है और उन्हें घरवालों की मदद चाहिए.
लेकिन घरवालें मदद के लिए मना कर देते हैं उल्टा उन्हें जाने के लिए कह देते हैं. कावेरी पोद्दार भी उन्हें अपना फैसला सुनाती है और दोनों को पार्टी में शामिल होने के लिए कहती है.
शो में दिखाया, वरुण पार्टी में पहुंच जाता है और सबसे पहले तान्या को पकड़ता है. वह तान्या को काफी ब्लैकमेल करता है और तभी अभिरा और अरमान की नजर वरुण पर पड़ जाती है.
पोद्दार परिवार मास्क पहनकर वरुण को उलझाकर रखता है और अभिरा सीधा उसका लेपटॉप से फेक न्यूज से जुड़ी सारी डीटेल डिलीट करने में लग जाती है.
अरमान तो उसके हाथ बांध देता है. पार्टी में खूब हंगामा होने लगता है और फिर अभिरा वो सबूत पेश करती है, जिससे फेक वीडियो बनाया जाता है.