Yeh Rishta kya kehlata hai 13 July 2023: अक्षरा-अभिनव को नजरअंदाज करेगा अबीर, अभिमन्यु को देगा दर्जा...

सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा की स्कूल की प्रिंसिपल अक्षरा को मिसेज बिरला बोल देती है, जिसको सुन अक्षरा घबराह कर उंची आवाज में बोलने लगती है।
वहीं दूसरी तरफ अभिनव अबीर से बात करने की कोशिश करता है, जिसे देख अबीर सिर्फ एक शब्द के जवाब देता है।
अभिनव अबीर से कहता को मानाने के लिए उससे मजाक करता है, जिसे सुन अबीर की हंसी छूठ जाती है।
दोनों की जोर-जोर से हसने की आवाज सुन जहां एक तरफ अक्षरा खुश होने लगती है।
वहीं दूसरी तरफ अभिमन्यु उदास हो जाता है। अक्षरा प्रिंसिपल से कहती है की अबीट को सबसे ज्यादा चोट लगी है, लेकिन में आपकी ब्रोकन फैमिली वाला टैग नहीं ले सकती।
प्रणाली राठौड़ स्टारर सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की अबीर अभिनव से वापिस कसौली जाने के लिए कहता है।
वहीं दूसरी तरफ प्रिंसिपल अबीर से कहती है की नया स्कूल, शहर, दोस्त और घट से आप खुश हैं।
इस बात का जवाब देते हुए अबीर कहता है की नहीं। इसी दौरान अबीर अक्षरा को नजरअंदाज कर रहा होता है।
अक्षरा अभिनव अबीर को गिफ्ट देते हैं, लेकिन वो लेने से मना कर देता है और अभिमन्यु को घर चलने को बोलता है। इसी के साथ अक्षा नाश्ता बनाकर बिटला निवास पहुंच जाती है।