ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि कृष कमरे में जैसे ही घुसता है उसके हाथ से गलती से पानी का बोतल गिर जाता है.
संजय आवाज सुनकर कमरे में आता है और उसकी नजर कृष पर पड़ती है. वह कृष को छिपाने की कोशिश करता है ताकि वह पकड़ा ना जाए.
अभिरा, मायरा के जन्मदिन की तैयारी करती है, तभी उसे सरकारी ऑफिस से एक कॉल आता है.
ऑफिसर उसे अनीता का डेथ सर्टिफिकेट ले जाने के लिए कहता है. ये सुनकर अभिरा बेचैन हो जाती है और मायरा को अरमान से कहकर अंदर ले जाने के लिए कहती है.
अरमान उससे पूछता है कि क्या हुआ, लेकिन वह उससे झूठ कह देती है. पोद्दार हाउस मेहर और मित्तल पहुंचते हैं.
मेहर, मायरा के लिए जन्मदिन की तैयारी करने की बात कहती है. अरमान कहता है कि ये सिर्फ अभिरा और वह ही करेंगे. ये सुनकर मेहर का मूड खराब हो जाता है.
मेहर उससे कहती है कि मायरा के लिए उससे अच्छा कोई पार्टी प्लान नहीं कर सकता.
अरमान उससे कहता है कि उसकी मां से अच्छा कोई मायरा के लिए बर्थडे प्लान नहीं कर सकता. मेहर ये सुनकर गुस्सा हो जाती है. अरमान कहता है कि ये पहली बार होगा जब मायरा और अभिरा साथ में बर्थडे मनाएंगे.
मेहर अपने मन में सोचती है कि अरमान ने उसे छोड़कर अभिरा को चुना है और इसलिए वह देखना चाहती है कि अभिरा क्या करती है. मेहर, मायरा के लिए सबसे खास तोहफा लेने का प्लान करती है.