कियारा को मौत के कुंए में धकेली मनीषा, देखिए एपिसोड में और क्या हुआ...

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, मनीषा, कियारा से दोबारा घर नहीं छोड़कर जाने के लिए कहती है.
कियारा उससे पूछती है कि क्या वह सच में उसका फ्रिक करती है. अरमान, कियारा को पेरेंटिंग क्लास ले जाने की बात कहता है.
मनीषा इसके लिए मान जाती है. अभिरा, अभीर को बताती है कि कियारा उससे मिलने के लिए मान गई है.
अभीर खुश हो जाता है कि अरमान उसके रिश्ते को सपोर्ट कर रहा है. मनीषा, अभीर और अरमान के प्लान के बारे में जान जाती है.
हालांकि ऐन वक्त पर मनीषा ने पता बदल दिया. अभीर सोचता है कि कियारा अभी तक क्यों नहीं आई.
कियारा और तान्या जहां जाती है वह जगह बहुत सुनसान होता है. उन दोनों पर कुछ बदमाश हमला करते हैं और कियारा के पेट में मार देते हैं.
अभीर वहां पहुंचता है और उन्हें बचाता है. तान्या घरवालों को हॉस्पिटल आने के लिए कहती है और बताती है कि कियारा जख्मी है.
विद्या, तान्या से पूछती है कि ये कैसे हुआ. तान्या उसे सबकुछ बताती है. सबको लगता है कि उन दोनों को अभिरा ने उस जगह भेजा.
हालांकि अरमान, मनीषा से सारा सच सबको बताने के लिए कहता है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीर और कियारा की शादी हो जाती है.