टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि वाणी ये सुनकर वहां से जाने लगती है. अभिरा उसे रोकती है और उसे जी भर के रोने के लिए कहती है.
दूसरी तरफ मायरा का ब्रेसलेट टूट जाता है और वह परेशान हो जाती है. वह अपने पिता अरमान से कहती है कि क्या ब्रेसलेट की तरह उसका परिवार भी टूट जाएगा.
इसपर अरमान कहता है कि वह सब कुछ ठीक कर देगा. मायरा देखती है कि अभिरा उसके साथ नहीं है और वह इसे लेकर परेशान हो जाती है.
अभिरा घर आती है और मेहर और मित्तल को थप्पड़ मारती है. वह कहती है कि रजत बेगुनाह था और मेहर ने उसे इसलिए मारा क्योंकि उसे वुमन अचीवर अवॉर्ड नहीं मिला था.
शो में आप देखेंगे कि अभिरा सबके सामने मेहर और मित्तल का पर्दाफाश करती है. अरमान सारा सच जानकर अंदर से टूट जाता है.
हालांकि ये सब सच्चाई अभिरा, अरमान को नहीं बताती है और ये सब वह सोचती रहती है.
घर आने पर अरमान पूछता है कि वह कहां गई थी. दूसरी तरफ मायरा, अभिरा और अरमान के साथ टाइम स्पेंड करके खुश होती है.
वह मायरा को बताती है कि वह उसके लिए एक फ्रेंड को लेकर आई है. वाणी और मायरा की दोस्ती अभिरा करवाती है.
वह मायरा से उसके कपड़े, खिलौने और किताबें वाणी के साथ शेयर करने के लिए कहती है.