Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 August 2023: कौन करेगा अभिनव का अंतिम संस्कार!, मौत से पहले अक्षरा से गाना सुनने की जिद्द, रुला देगा ये एपिसोड...
आज 12 अगस्त 2023 के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिनव को होश आ गया है और वो अक्षरा से कहता है कि चांटा मत मारिएगा, उससे बहुत डर लगता है, अक्षरा पहले तो हंस देती है लेकिन फिर रो कर कहती है कि जो आपने किया है न, वो 4 चांटे खाने वाला काम है।
प्लीज अभिनव मुझे और अभीर को छोड़कर कभी मत जाना, हम दोनों की आपके बिना अधूरे हैं। अभिनव वादा करता है कि वो यमराज से लड़कर भी वापस आ जाएगा। जिसके बाद अभिनव को गाना गाने के लिए कहता है।
दूसरी तरफ मनीष ने पूरे अस्पताल में मिठाई बंटवा दी है, क्योंकि अभिनव खतरे से बाहर है। लेकिन तभी अचानक से अभिनव की तबीयत बिगड़ जाती है और वो दुनिया को अलविदा कह देता है।
अक्षरा सिर्फ अभिनव को देखती रह जाती है, उसे समझ नहीं आता है कि हो क्या रहा है। वो गिरकर चीख पड़ती है।
दूसरी तरफ अभिमन्यु को अहसास होता है कि कुछ तो गलत हुआ है। वो पुलिस से एक फोन करने की परमिशन मांगता है लेकिन पुलिस वाले नहीं देते।
पूरे परिवार में मातम छा जाता है। मुस्कान और अक्षरा की हालत बहुत खराब हो जाती है, दोनों को संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है।
मंजरी भी मौके पर पहुंच जाती है और नजारा देखकर उसको धक्का लगता है।
मुस्कान मंजरी को देखकर फट पड़ती है और कसम खाती है कि अभिमन्यु को सलाखों के पीछे भेजकर ही दम लेगी। इसी बीच अक्षरा को होश नहीं है, वो अभिनव के शरीर से बात करने लगती है।
वो कहती है कि जल्दी ठीक होना है और अभीर के पास भी तो जाना है। आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु को अभिनव की मौत की खबर मिलती है और अक्षरा अभिनव का अंतिम संस्कार करेगी।