आज 11 सितंबर 2023 के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा और अभिमन्यु मंजरी को ढूंढने के लिए चारों तरफ दौड़ लगाते हैं और उसे हर जगह ढूंढते हैं, लेकिन मंजरी कहीं दिखाई नहीं देती।
वह सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में घूमती रहती है तभी अबीर की नजर उसपर पड़ती है।
लेकिन मुस्कान गाड़ी रोकने से मना कर देती है थोड़ी ही देर में अक्षरा अभिमन्यु भी वहां आ जाते हैं। और मंजरी को पकड़ कर घर ले जाते हैं।
मुस्कान अबीर के साथ गाड़ी में जा रही होती है तभी उसकी नजर कायरव की गाड़ी पर पड़ती है कायरव अपनी मैनेजर के साथ गाड़ी में बैठा होता है।
मुस्कान उसकी गाड़ी का पीछा करती है लेकिन थोड़ी देर बाद वह गायब हो जाते हैं।
मुस्कान घर पर आकर खूब तमाशा करती है और सबको बताती है कि कायरव अपनी मैनेजर के साथ घूम रहा था।
तभी कायरव गुस्से में मुस्कान का हाथ पकड़ता है और उसे कमरे में ले जाता है।
अभिमन्यु के जीवन का सबसे मुश्किल फैसलाहर्षद चोपड़ा शो में आगे दिखाया जाता है।
अभिमन्यु अभी भी अपनी मां को पहले न बचा पाने के पछतावे में जी रहा है और बिरला हॉस्पिटल छोड़ने का फैसला कर लेता है।
अक्षरा के लाख समझाने पर भी वह नहीं मानता और हॉस्पिटल से चला जाता है।