कियारा, अभिरा और अरमान पर होगा भयंकर हमला...

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, कियारा की शादी को लेकर पूरा परिवार मनीषा की जिद्द के आगे कुछ नहीं बोल पाएगा. अरमान भी खड़े होकर देखता रहेगा.
अभीर रात के अंधेरे में कियारा के कमरे में घुस जाएगा. वह सिर्फ कियारा से मिलने के यहां पर आएगा. पोद्दार हाउस में अभीर के आने से खूब तमाशा होगा.
मनीषा को अभीर के आने की भनक लग जाएगी और इस वजह से वह काफी ज्यादा बवाल होगा.
मनीषा पहले ही अभीर से नफरत करती है और अब ये हरकत उसके गुस्से को सातवें आसमान पर लेकर जाने का काम करेगा.
मनीषा को लगेगा कि अभिरा ने ही अभीर की मदद से कियारा के कमरे में घूसा है और इसी वजह से अभिरा को खूब खरी खोटी सुनाएगी.
कियारा और अरमान पर भयंकर हमला होने वाला है, लेकिन इस मौके पर अभीर आएगा और कियारा-तान्या को बचाएगा.
अभीर कियारा और तान्या की जान तो बचा लेगा लेकिन इस मौके पर कियारा को काफी चोट लग जाएगी और कियारा की जान खतरे में पड़ जाएगी.
कियारा अस्पताल में एडमिट होगी. इस वजह से पोद्दार परिवार में फिर पंगा होगा.
आने वाले एपिसोड में, अरमान अभिरा पर संकट आता हुआ नजर आएगा. दावा किया जा रहा है कि अभिरा और अरमान इस नए पंगे की वजह से भी दूर हो सकते हैं.