Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 Sep 2024: अरमान की बेइज्जती करेगी रूही, बहन अभिरा को जोरदार जड़ेगी थप्पड़...

आज टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा अरमान के साथ बैठकर अगले दिन के फंक्शन के बारे में बात करती है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 Sep 2024: अरमान की बेइज्जती करेगी रूही, बहन अभिरा को जोरदार जड़ेगी थप्पड़...
तब अरमान उसे उसके परिवार के बारे में पूछता है और पता लगाने के लिए बोलता है लेकिन अभिरा मना कर देती है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 Sep 2024: अरमान की बेइज्जती करेगी रूही, बहन अभिरा को जोरदार जड़ेगी थप्पड़...
दूसरी तरफ दादी सा संजय से बात करती है और बताती है कि इस रस्म में अभिरा और उसकी आखिरी जंग होगी।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 Sep 2024: अरमान की बेइज्जती करेगी रूही, बहन अभिरा को जोरदार जड़ेगी थप्पड़...
इतना ही नहीं वह मानती है कि इस रस्म में अभिरा को परिवार की अहमियत पता चलेगी, जिससे वह कभी ये घर छोड़कर जाने का नहीं सोचेगी।
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अगले दिन सभी लोग रस्म के लिए तैयार होते हैं और फिर दादी सा अभिरा से उसके परिवार के बारे में पूछते हैं
तभी घर में मनीष गोयनका आते हैं और अभिरा की मामा भात की रस्म करने के लिए बोलते हैं।
इस दौरान संजय मनीष गोयनका से सवाल करता है तो मनीष गोयनका गुस्से में खुलासा कर देते हैं की वह अक्षरा कि बेटी है।
ये बात रूही के लिए झटके से कम नहीं होती और वह सीधा अभिरा को थप्पड़ जड़ देती है।
वह अभिरा को खूब सुनाती है और उसकी मां अक्षरा की खूनी बोलती है। अभिरा ये सब बर्दास्त नहीं कर पाती और शादी तोड़कर भाग जाती है।