आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा और अभीरा मिलकर पोद्दार परिवार के खाने की तैयारी करते हैं।
इसी बीच टेबल पर खाने के लिए गोयनका परिवार भी आता है लेकिन अभीरा उन्हें अटेंड करती है और अक्षरा की नजर उसपर नहीं पड़ती। इसी बीच पोद्दार परिवार भी खाने की टेबल पर आता है और अभीरा उनका स्वागत करती है लेकिन कोई भी अभीरा को भाव नहीं देता।
इसी बीच अरमान और रूही की नजर टकराती है और दोनों एक दूसरे को देखने के बहाने ढूंढते हैं। अरमान के फूफा सा भी मनीष को देखकर पहचान जाते हैं कि वो गोयनका परिवार है। इसी बीच अक्षरा की मुलाकात अरमान से होती है।
अरमान अक्षरा को पहचान लेता है क्योंकि वो उसके कॉलेज में पढ़ाने आती थी। अरमान अक्षरा का फैन होता है लेकिन उसे नहीं पता है कि अभीरा अक्षरा की ही बेटी है। जिसके बाद अरमान अक्षरा को अपने परिवार से मिलाता है,जहां फूफासा अक्षरा को छोटी वकील कहकर उसकी बेईज्जती करने की कोशिश करता है।
फूफा सा कहते हैं कि यहां अच्छी फीस नहीं मिलती होगी,लेकिन अक्षरा जवाब में कहती है कि यहां के केस उसके लिए बड़े हैं और बाकी जो प्यार से मिल जाता है, वो उससे काम चला लेती है।
इसके बाद खाने पर गोबी की सब्जी को लेकर बवाल हो जाता है क्योंकि पोद्दार परिवार गोभी को सब्जी को हल्दी और नमक के पानी में धोकर खाता है। इसी बात को लेकर अभीरा और दादीसा में बहस हो जाती है।
अक्षरा तुरंत अभीरा को माफी मांगने के लिए कहती है। अक्षरा भी सबसे माफी मांगती है लेकिन पोद्दार परिवार वहां से चला जाता है।
अब अरमान अपने परिवार को मनाने की कोशिश करता है औऱ दादीसा को खाने खिलाने की कोशिश करता है।
आने वाले एपिसोड में अक्षरा नई मुसीबत में फंसने वाली है और रूही और अरमान और करीब आने वाले हैं।