Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 May 2024: रूही को घसीटते हुए लेकर जाएंगे बड़े पापा, शो में अब आएगा धमाकेदार ट्विस्ट...
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही, अरमान को अभिरा से दूर करने की हर संभव कोशिश कर रही है। हालांकि, किस्मत उसका साथ नहीं दे रही है।
बार-बार किसी-न-किसी वजह से अरमान और अभिरा का तलाक रुक जा रहा है। इसी बीच अब बड़े पापा एक्शन मोड में आएंगे।
दरअसल, बड़े पापा को पता चल गया है कि रूही, अरमान से प्यार करती है।
रोहित के जाने के बाद पौद्दार हाउस में सिर्फ और सिर्फ अरमान के लिए रुकी है। बड़े पापा परेशान हो जाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े पापा को रूही का पौद्दार हाउस में रहना और अभिरा-अरमान की जिंदगी में दखल देना पसंद नहीं आएगा।
वह पौद्दार हाउस जाएंगे और अरमान से बहुत ही खराब तरीके से बात करेंगे क्योंकि उन्हें लगेगा कि अरमान ने रूही और अभिरा, दोनों की जिंदगी बर्बाद कर दी है।
इसके बाद वह रूही को पौद्दार हाउस से ले आएंगे। जब रूही नहीं मानेगी तब वह रूही को खींचकर गोयनका हाउस लेकर आएंगे।
बड़े पापा का बर्ताव देख हर कोई हैरान रह जाएगा। किसी को समझ नहीं आएगा कि बड़े पापा, अरमान से इस तरीके से क्यों बात कर रहे हैं और वह रूही को उसकी मर्जी के बिना पौद्दार हाउस से क्यों लेकर जा रहे हैं।
क्योंकि उन्हें अभी तक रूही और अरमान का सच नहीं पता है। ऐसे में जब उन्हें रूही और अरमान का सच पता चलेगा तब क्या होगा? अभिरा कैसे रिएक्ट करेगी? ये सब तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।