आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा से होती है जो कावेरी ये कहते हुए सुनती है कि ये बात अरमान तक कभी नहीं पहुँच सकती। अभिरा को शक होता है कि दादी सा ऐसा कौनसा सच छुपा रही हैं।
जिसके लिए उन्होंने एक आदमी को इतने पैसे दिए। वहीं चारु और अभीर के रोके के लिए गोएनका परिवार शगुन का थाल लेकर पोद्दार हाउस पहुँच जाएगा। घर में पैर रखते ही अभिरा को अरमान के साथ बिताए खुशी के पल याद आने लगते हैं।
जैसे ही अभिरा कदम बढ़ाती है उसका पैर पायदान में फंस जाएगा और वो अरमान की बाहों में जा गिरेगी। अभिरा और अरमान का रोमांस देख विद्या को चिंता होने लगी है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, सभी परिवार चारु और अभीर की जोड़ी की बलाएं लेंगे। बातों पर कान लगाने के चलते कावेरी अभिरा को खरी खोटी सुनाएगी।
रोक सेरमनी में संजय शामिल नहीं होता लेकिन अभीर उससे मनाने के लिए मीठी-मीठी बातें करेगा ताकि उसका दिल पिघल जाए।
हालांकि शादी में शामिल होने के लिए संजय शर्त रखेगा कि अभीर को उसके पैरों में अपना सिर पटकना होगा। सिर्फ यही नहीं अभीर को यह भी कहना होगा कि वो चारु के लिए लायक नहीं है।
अभीर इस शर्त को मान लेता है जिसे देख संजय उसे खुशी के मारे गले लगा लेगा। रूप अभिरा के ख्यालों में खोया होगा।
वहीं अभीर अभिरा को पूजा में मां की जगह लेने के लिए कहता है जिसे देख रुही को जलन होने लगेगी।
एपिसोड के अपकमिंग ट्विस्ट की बात करें तो शो में जल्द ही माधव और शिवानी का आमना सामना होगा। सिर्फ यही नहीं अभिरा इस सच का पता लगा लेगी कि दादी सा ने काफी सालों तक शिवानी को सभी से छुपाकर रखा था।