Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1 July 2023: अभीर को मौत से बचाएगा अभिमन्यु, अक्षरा के पीछे कोर्ट पहुंचा अभीर
आज की कहानी में आप देखेंगे के कस्टडी की पहले दिन की कार्रवाही शुरू करने के बाद अदालत अपना फैसला सुरक्षित रख लेती है और कहती है कि अगले दिन वो अपना फैसला सुनाएगी।
अब अभिनयु, अभिनव और अक्षरा तीनों ही अगले दिन के लिए काफी नर्वस हैं।
आरोही और रूही भी अक्षरा को सपोर्ट करने गोयनका हाउस पहुंचते हैं। अभिनव और अक्षरा कोर्ट जाने के लिए निकल रहे होते हैं कि अभीर अक्षरा को रक्षा सूत्र बांधता है और कहता है कि ‘मैं चाहता हूं केस आप जीतो, मुझे आप दोनों के साथ ही रहना है।’
अक्षरा और अभिनव कोर्ट के लिए निकल जाते हैं। कोर्ट में अक्षरा और अभिमन्यु की मुलाकात होती है और दोनों केस जीतने को लेकर अपने-अपने कॉन्फिडेंस का दिखावा एक-दूसरे के सामने करते हैं।
उधर अभीर ने केस जीतने के लिए जो रक्षा सूत्र अक्षरा को बांधा था वो उसे जमीन पर गिरा मिलता है।
अब वो परेशान हो जाता है कि रक्षा सूत्र तो यहीं गिर गया, कहीं उसकी मम्मा केस न हार जाए। वो रक्षा सूत्र अक्षरा को बांधने कोर्ट पहुंच जाता है।
अब कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि कोर्ट में लोहे की एक सीढ़ी अभीर पर गिरने वाली वाली होती है कि अभिनव और अभिमन्यु दोनों ही उसे बचाने के लिए भागते हैं।
अभिमन्यु अभिर को बचा लेता है और जज अभीर की कस्टडी भी अभिमन्यु को ही दे देती है।
अब इस फैसले का अभिनव, अक्षरा और अभीर की जिंदगी पर क्या असर पड़ता है, ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।