पोद्दार फर्म की नई मालकिन बनेगी तान्या

आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि कृष अपनी जुए की लत की वजह से पोद्दार फर्म बेच चुका है. उस पर पांच करोड़ का कर्जा हो गया था.
शो में अरमान हाथ पैर मारते हुआ दिख रहा है. वह इस मामले में घर में किसी से मदद नहीं ले रहा.
शो में दिखाया जाएगा कि अरमान जब तान्या की मदद नहीं लेता तो तान्या खुद से कदम उठाती है. उसे एक फोन कॉल आता है.
भाई अंशुमन का किसी जगह पर पैसा रुका हुआ है, इस पैसे के जरिए तान्या पोद्दार परिवार की सारी परेशानी को खत्म कर देती है.
शो में दिखाया जाएगा कि तान्या इन पैसों के बारे में अरमान और अभिरा को बताने की सोचेगी लेकिन उसे पता है कि वह दोनों उसकी मदद नहीं लेंगे.
इसी वजह से तान्या कृष से इन पैसों को छुपाकर एक नया कारनामा करती नजर आएगी. तान्या उन पैसों का इस्तेमाल कंपनी को खरीदने में कर लेगी.
इसी वजह से चंद दिनों में ही पोद्दार परिवार के हाथ वो फर्म लग जाएगी, लेकिन इस बार कहानी अलग होगी.
शो में दिखाया जाएगा कि क्या तान्या फर्म को फिर से दादी सा के हाथ में सौंपती है या फिर इसमें भी नया ड्रामा होता है.