टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, अभिरा दादी सा को घर चलने के लिए मनाएगी. तभी वह दादी-सा अभिरा से आइसक्रीम की डिमांड करेगी. दूसरी तरफ विद्या भी अरमान से आइसक्रीम कि डिमांड करेगी.
शो में दिखाया जाएगा कि तान्या की बातों में आकर कियारा प्रेग्नेंसी न्यूज घरवालों को मिठाई के साथ देगी, लेकिन वह अपना नहीं फ्रेंड का नाम लेगी.
लेकिन जैसे ही घरवालों को पता चलेगा कि कियारा की दोस्त बिन ब्याही मां बन रही है तो घरवाले भड़क जाते हैं और कियारा को सुनाते हैं.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान अपनी दादी सा और मां के लिए आइसक्रीम लेने निकलते हैं और तभी दोनों टकरा जाते हैं.
तभी दोनों को पता चलता है कि अरमान और अभिरा के लिए डेट नाइट का प्लान किया गया है. इस मौके पर दोनों को संजय और माधव भी मिलते हैं.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान और अभिरा को माधव-अबीर अकेला छोड़ देते हैं और फिर दोनों क्वालिटी टाइम बिताते हैं.
इस मौके पर अरमान और अभिरा एक दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते.
कियारा तान्या को समझाएगी कि कोई भी उसके बच्चे को नहीं अपनाएगा और इसी वजह से वह अबॉर्शन करवा लेगी.
तान्या कियारा को समझाती है कि उसका बच्चा अपनाने की बात करती है, लेकिन कियारा भड़क जाती है और तान्या को सुनकर चली जाती है.
शो में इसके बाद दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान को ये बात समझ आ जाएगा कि विद्या और कावेरी उनकी लड़ाई की वजह से अपना कलेश भूल गई है.