Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1 December 2023: अक्षरा और अभीरा हुई किडनैप, अरमान ने बताई अपनी मां को रूही की सच्चाई
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1 December 2023: अक्षरा और अभीरा हुई किडनैप, अरमान ने बताई अपनी मां को रूही की सच्चाई
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही ने अरमान के मना करने पर भी रोहित को सच बताने की ठान ली है और अब वो अरमान से ही शादी करना चाहती है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1 December 2023: अक्षरा और अभीरा हुई किडनैप, अरमान ने बताई अपनी मां को रूही की सच्चाई
जबकि अरमान भगवान से रोहित और रूही की खुशी मांग रहा है और दूसरी तरफ दिल्ली में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1 December 2023: अक्षरा और अभीरा हुई किडनैप, अरमान ने बताई अपनी मां को रूही की सच्चाई
इसी बीच स्वर्णा को चिंता है कि जो सालों पहले हुआ वो, दोबारा न हो। उसे पता है कि रूही भी अरमान से प्यार करती है और अरमान चुप है..।
दूसरी तरफ अक्षरा और अभीरा दिल्ली के लिए निकल चुके हैं लेकिन रास्ते में युवराज और अपनी पूरी फौज के साथ इंतजार कर रहा है।
अक्षरा युवराज को देखकर भड़क जाती है और उसे चांटा लगाने वाली होती है लेकिन उससे पहले युवराज की फौज दोनों को किडनैप कर लेता है…।
वहीं पोद्दार परिवार में संगीत शुरू हो चुका है। अरमान हिम्मत करके रूही के सामने डांस करता है और अपने दुख को छिपाने की कोशिश करता है लेकिन खुद रूही को किसी और के साथ नहीं देख पा रहा है।
अरमान अकेले में जाकर रोता है और रूही इसे सच बताने के लिए कहती है। अब अरमान टूट चुका है और रूही के सामने अपनी सच्चाई बताता है कि वो..वो गलती नहीं करना चाहता है जो उसके पापा माधव ने की थी।
उन्होंने मेरे मां से शादी की दादीसा के खिलाफ जाकर,लेकिन वो कभी पोद्दार नहीं बन पाई। हालांकि रूही का फैसला अटल है और रोहित को सच बता कर रहेगी।