Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1 August 2024: रूही चलेगी मास्टर स्ट्रोक चाल, दादीसा ने अभिरा पर फिर साधा निशाना...
हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, मनीष गोयनका पोद्दार हाउस आकर रूही को लेकर जाता है, लेकिन उससे पहले वह रोहित को जोरदार थप्पड़ भी जड़ देता है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, अभिरा गोयनका हाउस में होती है, तभी रोहित अपने वकील के साथ तलाक के पेपर्स भेज देता है।
ये देखकर अभिरा भी रूही का केस लड़ने के लिए मान जाती है। अभिरा रूही को एक बार सोचने के लिए बोलती है, लेकिन रूही तलाक के पेपर्स पर साइन कर देती है और फिर अभिरा भी पोद्दरा हाउस पहुंच जाती है।
यहां पर घर के गेट पर ही अभिरा के हाथ में तलाक के पेपर्स रोहित देख लेता है और तब अरमान को भी सब पता चल जाता है।
इस मौके पर दादी सा काफी भड़कती है और अभिरा की खूब बेइज्जती करती है। वह अभिरा को बेशर्म का टैग देती है। तब अरमान आगे आता है और अभिरा का सपोर्ट करता है।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अरमान अभिरा को आउट हाउस में ले जाता है। यहां पर अभिरा उसे बताने की कोशिश करती है कि उसने अरमान को कितने फोन किए थे।
लेकिन अरमान कुछ नहीं सुनता। इस मौके पर दोनों के बीच बहस हो जाती है और अरमान चला जाता है। रोहित भी गुस्से में आकर रूही को नए नंबर से वीडियो कॉल करता है और उसे ताने देता है।
तब रूही भी रोहित को तीखा जवाब देती है। इस मौके पर दादी सा और विद्या, रोहित को अहसास दिलाने की कोशिश करते हैं कि वह रूही से प्यार करता है।