Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1 April Spoiler: रोहित के साथ इस शख्स की भी मौत, शो में आया नया ट्विस्ट

टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में रोहित के साथ शिवानी की भी मौत हो जाएगी और इसी वजह से शो में नया ट्विस्ट आएगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1 April Spoiler: रोहित के साथ इस शख्स की भी मौत, शो में आया नया ट्विस्ट
इन दोनों मौत से रूही और अरमान टूट जाएंगे. अरमान को संभालने के लिए अभिरा होगी, लेकिन रूही को संभालने वाला कोई नहीं होगा.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1 April Spoiler: रोहित के साथ इस शख्स की भी मौत, शो में आया नया ट्विस्ट
लेकिन जाने से पहले वह अरमान से एक वादा लेकर जाएगा. वह अरमान को रूही की जिम्मेदारी देकर जाएगा.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1 April Spoiler: रोहित के साथ इस शख्स की भी मौत, शो में आया नया ट्विस्ट
जिसकी झलक प्रोमो में देखने के लिए मिल गई और अब शो में धमाकेदार ट्विस्ट के साथ अरमान अपनी ये जिम्मेदारी निभाएगा. कहा जा रहा है कि रूही रोहित की मौत के बाद खुद की भी जान लेने की कोशिश करेगी.
लेकिन अरमान ऐसा नहीं होने देगा. अरमान और अभिरा मिलकर रूही को जान बचा लेंगे. इसके बाद अरमान रूही की जिम्मेदारी उठाएगा और उसे सहारा देगा,
लेकिन माना जा रहा है कि अरमान का ये फैसला अभिरा संग उसके रिश्ते में खटास पैदा कर देगा. शुरुआती दिनों में अभिरा को इससे दिक्कत नहीं होगी, लेकिन धीरे धीरे परेशानी बढ़ने लगेगी.
सीरियल में दादी सा पहले ही रूही के सोरेगेट मदर बनने के खिलाफ है और रोहित की मौत के बाद वह एक बार फिर से रूही के पीछे पड़ जाएगी.
रोहित की मौत के बाद दादी सा रूही को जमकर खरी खोटी सुनाएगी. पहले तो वह रूही पर ही इस हालत में होने का जिम्मा डाल देगी. वह रूही को सुनाते हुए कहेगी कि अगर आज वह अरमान और अभिरा की सेरोगेट नहीं होती.
तो रोहित के जाने के बाद आगे की जिंदगी आसानी से सोच पाती. ये बातें सुनकर रूही कोई भी फैसला नहीं ले पाती. बता दें कि गणगौर में रूही रोहित के सामने अपने पुराने खुलासे करने वाली है. तभी एक हादसे में रोहित की मौत होगी.