बीते दिन गुरुवार को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया गया कि कृष गलती से रूही को धक्का दे देता है, जिससे अरमान का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है। और फिर दोनों के बीच जमकर हाथापाई शुरू हो जाता है।
आज शुक्रवार 02 मई को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया जाएगा कि दादीसा अभिरा को समझाएंगी कि अरमान बीएसपी के वक्त हुई गलती को दोहराना नहीं चाहता है।
वो नहीं चाहता है कि उसके आने वाले बच्चे को कुछ न हो और वो अच्छा पिता बने। अभिरा को अपनी गलतियों का एहसास होता है, लेकिन वो दादीसा से पूछती है कि क्या मैं अच्छी मां नहीं हूं।
वो नहीं चाहता है कि उसके आने वाले बच्चे को कुछ न हो और वो अच्छा पिता बने। अभिरा को अपनी गलतियों का एहसास होता है, लेकिन वो दादीसा से पूछती है कि क्या मैं अच्छी मां नहीं हूं।
इसपर दादीसा कहती हैं कि तुम एक बहुत अच्छी मां बनोगी। दादीसा की बातें सुनकर अभिरा को राहत मिलती है।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया जाएगा कि घर में मचे तनाव के बीच अभीर चारू को गोयनका हाउस आने के लिए कहता है। चारू पहले तो डरती है, लेकिन बाद में अपना सामान बांधकर गोयनका हाउस आ जाती है।
वहां अभीर उसकी आरती उतारता है, वहीं दूसरी ओर कियारा और बाकी परिवार इस बात से हैरान रह जाते हैं।
मनीष चारू से कहते हैं कि अगर तूने ये दहलीज पार की तो आज सारी हदें पार हो जाएंगी। लेकिन अभीर का हाथ थामकर चारू घर में चली जाती है।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में देखने को मिलेगा कि रूही अभिरा और अरमान का टेस्ट लेगी कि वो लोग अच्छे मम्मी-पापा बन भी पाएंगे या नहीं।
वो उन्हें दक्ष को नहलाने और उसे सुलाने का टास्क देगी, जिसे दोनों ही बहुत अच्छे से करेंगे। ये देखकर रूही उनकी नजर उतारेगी।
वहीं अरमान कहेगा कि अब से हम अपने बीच में परिवार का मुद्दा नहीं आने देंगे, चाहे गोयनका का हो या पोद्दार का। लेकिन अभिरा इस बात से सहमत नहीं होगी।