कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ महिला बिजी लाइफ से थोड़ा टाइम मैनेज करके अच्‍छा कमा सकती हैं.

यदि आपको खाना पकाने का शौक है, तो आप टिफिन सर्विस शुरू कर सकती है. ये एक बहुत ही आसान और फायदे वाला बिजनेस है.
अगर आप पढ़ने और पढ़ाने का शौक है तो ऑन लाइन या ऑफ लाइन ट्यूशन पढ़ा सकती हैं.
अगर आप डांस, क्राफ्ट, मेहँदी, संगीत या अन्‍य कला अच्छी हैं तो इसका वर्कशॉप या क्लास दे सकती हैं.
महिलाओं के लिए ब्‍यूटी सैलून सबसे आसान और पसंदीदा काम है. ब्‍यूटीशियन कोर्स कर के ब्‍यूटी सैलून खोल सकते हैं.
घर बैठे आप सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग कर सकती हैं.
अगर आपके पास लेखन, ग्राफिक डिजाइन, वेब डेवलपमेंट या अन्य कोई स्किल है तो कंपनियों के लिए फ्रीलांसिंग काम कर सकती हैं. इसके लिए Fiverr, Freelancer.com जैसे एप मौजूद है.
अगर आपकी फैशन सेंस अच्छी है और आप कटिंग टेलरिंग जानती हैं तो आप घर पर ही बुटीक खोल सकती है.
कुकिंग का शौक है तो बिना ज्यादा खर्चे के आप कुकिंग का अपना यूट्यूब चैनल खोल सकती है. जिसमे रोज नई रेसिपी अपलोड करें.
इन दिनों तरह तरह के मोमबत्तियों का डिमांड है. आप घर पर तरह तरह के मोमबत्ती बनाकर सेल सकती हैं.
आपके पास कोई अलग हुनर है जैसे कस्टमाइज़ गिफ्ट तैयार करना जानती हैं तो इसे आप अच्छी कमाई कर सकती हैं.
इन दिनों ऊन के बने कपड़े काफी चलन में हैं आप चाहे तो वो बनाकर बेच सकते हैं.
टोट बैग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. कस्टमाइज़ किए गए टोट बैग तैयार कर सकते हैं.