सर्दी के मौसम में बालों का झड़ना अचानक से बढ़ जाता है। ऐसे में आप हेयर फाॅल रोकने के लिए कोकोनट मिल्क हेयर मास्क लगा सकते हैं।
इसके लिए शहद और नारियल के दूध को आपस में अच्छी तरह मिलाएं। अब इसका मास्क कम से कम 30 मिनट तक बालों में लगाकर रखें और फिर बालों को पानी से अच्छी तरह धो लें।
आप मुलेठी पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर इसका मास्क अपने बालों में जड़ों से सिरों तक लगाएं। करीब आधे घंटे बाद बाल धो लें।
एग हेयर मास्क बनाने के लिए अंडे के सफेद भाग को ऑलिव ऑइल के साथ अच्छी तरह मिक्स करके बालों में मसाज करें। आधे घंटे के बाद बाल धो लें।
आप दो टेबल स्पून मेथी पाउडर, दो टेबल स्पून हिबिस्कस (गुड़हल) पाउडर, दो टेबल स्पून आंवला पाउडर मिक्स करें।
इसमें छह चम्मच दही और दो चम्मच कैस्टर ऑइल मिक्स करें।इस मास्क को आधा से एक घंटा अपने बालों में लगाकर रखें और फिर बाल धो लें।
आंवला हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में दही और आंवले का पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं । इस मास्क को बालों पर आधा घंटा लगाकर रखें। फिर बाल धों लें।
हिबिस्कस हेयर मास्क ट्राई करें इसके लिए गुड़हल के फूल को पीसकर नारियल तेल के साथ मिलाकर बालों में लगाएं और आधे से 1 घंटे तक बालों में लगाकर रखें। इसके बाद बालों को धो लें।
ऐलोवेरा जेल हेयर मास्क बनाने के लिए छह चम्मच ऐलोवेरा जेल में दो टेबल स्पून कैस्टर ऑयल और दो टेबल स्पून शहद मिलाएं।
अब इन चीजों को बहुत अच्छी तरह मिक्स करें और इसका मास्क अपने बालों पर आधे घंटे के लिए लगाएं। फिर बाल धो लें।