कौन है क्रिकेटर शिखर धवन की होने वाली दुल्हन? जल्द दूसरी बार लेंगे सात फेरे
भारतीय टीम के एक्स ओपनर क्रिकेटर शिखर धवन इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वह अपनी लॉन्ग-टर्म गर्लफ्रेंड सोफी साइन संग सात फेरे लेने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि शिखर धवन फरवरी में सोफी साइन के साथ शादी करने वाले हैं. इसी बीच आइए हम आपको क्रिकेटर की होने वाली दुल्हन के बारे में बताते है.
सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं और प्रोफेशन के तौर पर एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं. उन्होंने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.
फिलहाल वह नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट के पद पर काम कर रही हैं. यह एक बड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है, जिसका ऑफिस अबू धाबी में है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी का आयोजन दिल्ली-एनसीआर में किया जाएगा और इसे एक निजी लेकिन भव्य समारोह बताया जा रहा है. इसमें परिवार के करीबी सदस्य और चुनिंदा दोस्त शामिल होंगे.
गौरतलब है कि शिखर धवन की यह दूसरी शादी होगी. उनकी पहली शादी आयशा मुखर्जी से हुई थी. दोनों ने 2012 में शादी की थी और उनका एक बेटा जोरावर है.
आपसी मतभेदों के चलते दोनों अलग हो गए और अक्टूबर 2023 में उनका आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया.