तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नाभा नतेश इन दिनों अपनी तस्वीरों के जरिए चर्चा में हैं.
नाभा ने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरों फैंस के साथ साझा किया है.
नाभा नतेश ने ऑफ-शोल्डर स्टाइल में फिटिंग व्हाइट गाउन पहना है, जो उन्हें बेहद सेक्सी लुक दे रहा है.
इस ड्रेस की हाई थाई स्लिट कटिंग नाभा के लुक को बोल्ड और ग्लैमरस बना रही है.
गाउन के साइड में स्टाइलिश सिल्वर रिंग डिटेलिंग नाभा के आउटफिट को और यूनिक बना रही है.
इस ड्रेस का परफेक्ट फिट नाभा के फिगर को और ज्यादा बोल्ड और हॉट बना रहा है.
मैचिंग व्हाइट हाई हील्स नाभा के आउटफिट के साथ पूरी तरह मेल खा रही हैं.
नाभा ने अपने बालों को खुला स्टाइल में रखा है, जो उन्हें नैचुरल और एलीगेंट लुक दे रहा है.
नाभा चेहरे पर न्यूड और ग्लॉसी मेकअप लुक में नजर आ रही है, जो ड्रेस के साथ बैलेंस्ड लग रहा है.
नाभा के चीकबोन्स पर ब्रॉन्ज हाइलाइटर शाइन कर रहा है, जिससे उनका फेस और भी ग्लो कर रहा है.
नाभा ने हल्के शेड की न्यूड लिपस्टिक चुनी है, जो उनके नैचुरल ग्लैम लुक को और बढ़ा रही है.
गाउन और मेकअप के साथ नाभा का कॉन्फिडेंट अंदाज फोटोशूट को और भी स्टनिंग बनाया है.
नाभा की इन हॉट तस्वीरों पर फैंस जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.