ऐश्वर्या ने आगे लिखा था, सलमान खान के साथ का चैप्टर मेरे लिए बुरा सपना था और मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि यह ख़त्म हो गया. मैं सलमान खान की शराब की लत, उनके दुर्व्यवहार से तंग आ गई थी. बावजूद इसके मैं उनके साथ खड़ी रही और बदले में मुझे क्या मिला, उसका अब्यूज वर्बल, शारीरिक और भावनात्मक बेवफाई और अपमान.