1 जून 2025 से कई एंड्रॉयड और iOS यानी आईफोन में वॉट्सऐप का सपोर्ट बंद होने जा रहा है। ऐसे में अगर आपके फोन में वॉट्सऐप का सपोर्ट अचानक बंद हो जाए तो इससे बड़ी परेशानी हो सकती है। आपको अब थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।
25 मई को लागू होना था फैसला
यह फैसला 25 मई को लागू होना था, लेकिन यूजर्स को समय देने के लिए इसे 1 जून तक बढ़ा दिया गया। आइए जानते हैं किन स्मार्टफोन्स पर WhatsApp अब काम नहीं करेगा
इन iPhones पर काम नहीं करेगा WhatsApp
iPhone के वे मॉडल जो iOS 15.1 के बाद से अपडेट नहीं हुए हैं, उनमें WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा। इनमें iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus शामिल हैं।
इन एंड्रॉयड पर काम नहीं करेगा WhatsApp
एंड्रॉयड के वे मॉडल जो Android 5.0 के बाद से अपडेट नहीं हुए हैं, उनमें भी WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा। इनमें Samsung Galaxy S3, HTC One X, और Sony Xperia Z जैसे मॉडल शामिल हैं।
क्या करें युजर्स ?
अगर आपके मॉडल में सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन नहीं है तो आपको दूसरे नए लेटेस्ट मॉडल में स्विच करना होगा। अगर आपके फोन में नया वर्जन अपडेट करने का ऑप्शन है तो फिर जल्द से जल्द कर लें।